Tuesday , 19 March 2024
Beautiful inspirational messages great meaning by Pablo Neruda
Home » Anmol Vachan in Hindi » Christmas Quotes in Hindi, Thoughts, Suvichar, Christmas Day Quotations, Sayings

Christmas Quotes in Hindi, Thoughts, Suvichar, Christmas Day Quotations, Sayings

1: क्रिसमस न कोई समय है और न कोई मौसम , बल्कि ये एक मन की स्थिति है. शांति और मंगल की भावना  को संजोना , दया से पूर्ण होना ही क्रिसमस की वास्तविक भावना है .  कैल्विन कोलिज

2: एक अच्छी अंतरात्मा निरंतर क्रिसमस है . बेंजामिन  फ्रेंक्लिन

3: मैं अपने हृदय के भीतर किर्समस का सम्मान करूँगा , और इसे पूरे साल रखने का प्रयास करूँगा. चार्ल्स  डिकेन्स

4: क्रिसमस एक  ऐसा समय होता है जब बच्चे सांता से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बड़े उसके लिए भुगतान करते हैं . घाटा एक  ऐसा समय है जब बड़े सरकार से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बच्चे उसके लिए भुगतान करते हैं. रिचर्ड  लैम

5: क्रिसमस एक ऐसी छुट्टी है जो अकेले, अस्तव्यस्त और त्यागे हुए लोगों को सताती है . जिमी  कैनन

6: इस दुनिया में इससे दुखद और कुछ नहीं है की आप क्रिसमस की सुबह उठें और पाएं की आप बच्चे नहीं हैं. एरमा  बोम्बेक

7: जब हम बच्चे थे तब हम उनके आभारी हुआ करते थे जो क्रिसमस पर हमारे पैरों के लिए मोज़े देते थे . तो भला हम मोजों के लिए पाँव देने पर  भगवान् के आभारी क्यों नहीं हैं ? गिल्बर्ट  के  . चेस्तार्टन

8: क्रिसमस हर चीज को दोगुना दुखी बना देता है. डौग  कोपलैंड

9: जब तक हम क्रिसमस को एक ऐसा अवसर नहीं बना देते जिसपर हम अपने सुख एक दूसरे से बांटें  तब तक अलास्का की सारी बर्फ भी इसे उजला नही बना सकती – बिंग क्रोस्बी

10: मैंने इस साल थोडा पहले ही क्रिसमस के गिफ्ट्स  पैक कर लिए , लेकिन मैंने गलत पेपर का इस्तेमाल किया . देखो, मैंने जो पेपर यूज़ किया उसपर ‘ हैप्पी बर्थडे ‘ लिखा था .मैं इसे बर्वाद नहीं करना चाहता था इसलिए मैंने उसपर बस  ’जीजस’ लिख दिया. देमेत्री मार्टिन


Share this:

Check Also

Beautiful Inspirational Messages with great meaning

Beautiful Inspirational Messages with great meaning You start dying slowly – By Pablo Neruda You …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.