Thursday , 28 March 2024
Beautiful inspirational messages great meaning by Pablo Neruda
Home » Albert Einstein Quotes » Quotes on Truth in Hindi, Anmol Vachan, Suvichar Hindi Thoughts on Satya

Quotes on Truth in Hindi, Anmol Vachan, Suvichar Hindi Thoughts on Satya

सत्य पर महान व्यक्तियों के विचार

Truth Quotes with ImagesQuote 1. जो व्यक्ति छोटी -छोटी बातों में सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता . ऐल्बर्ट आइन्स्टीन

Quote 2. तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.  गौतम बुद्ध

Quote 3. सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना.  गौतम बुद्ध

Quote 4. किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं.  गौतम बुद्ध

Quote 5. सत्य अकाट्य है. द्वेष इसपे हमला कर सकता है, अज्ञानता इसका उपहास उड़ा सकती है, लेकिन अंत में सत्य ही रहता है.  विंस्टन चर्चिल

Quote 6. यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती. मार्क ट्वैन

Quote 7. जब संदेह में हों तो सच बोल दें. मार्क ट्वैन

Quote 8. इस में कोई अचरज नहीं की सच कल्पना से अनोखा है. कल्पना का कोई अर्थ होना चाहिए. मार्क ट्वैन

Quote 9. सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है.वह आत्मनिर्भर है. महात्मा गाँधी

Quote 10. कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा. महात्मा गाँधी


Share this:

Check Also

Daily Thoughts in Hindi

Daily Thoughts in Hindi Related posts: Hindi Inspirational Sayings for facebook – Suvichar, Anmol Vachan …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.