१ घर में बच्चों को खाना खिलाकर माँ भूखी सो जाती है वो प्यार है …….
२ घर में बेटी के विवाह में बिदाई के वक्त सभी लोगो की आँखों में से आंसू बहते है वो प्यार है ……….
३ हमें चोट लगती है तो पहले डाक्टर नहीं माँ याद आती हे वो प्यार है ….
४ घर में अपनी फटी बनियान को देखकर पिताजी सोचते है इस महीने
नहीं अभी तो दादाजी का चश्मा लाना हे वो प्यार है …….
५ स्कूल में मिठाई मिलने पर बहन खाते वक्त सोचती हे नहीं अभी नहीं घर जाकर छोटू के साथ खाउँगी वो प्यार है ………
६ ईश्वर को भोग लगाने के बाद ही हम खाना खाते है वह ईश्वर की प्रति हमारा प्यार है ………
७ भारत के सभी घरों में गौ माता और कुत्ते की रोटी पहले निकाली जाती है और बाद में सबके लिए रोटिया बनती हे वो प्यार है ……
सभी को बताओ की भारतीय लोगो का जीवन ही प्यार, खुशहाली, और आनंद से भरा है… .प्यार , आनंद. उत्साह, सभी के प्रति आदर भाव हसना और हसाना यही तो हमारा जीवन है , यही तो भारतीयता है .
Inspiring Quotes – Inspirational, Motivational Quotations, Thoughts, Sayings with Images, Anmol Vachan, Suvichar, Inspirational Stories, Essay, Speeches and Motivational Videos, Golden Words, Lines Daily update best of Inspiring Quotes – Inspirational, Motivational Quotations, Thoughts, Sayings with Images, Anmol Vachan, Suvichar, Inspirational Stories, Essay, Speeches and Motivational Videos, Golden Words, Lines
